ट्विंकल खन्ना ने दिखाया एक और टैलेंट, वीडियो पर फैंस की लूटी वाहवाही

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया से दूर रहने के बाद भी लगातार कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है, जिससे वो सुर्खियां बटोर सके। इस बार उन्होंने अपने एक और नये टैलेंट को लोगों के सामने पेश किया है, जिस किसी ने भी ट्विंकल का यह टैलेंट देखा वह वाह-वाही करने पर मजबूर हो उठा।
फिल्मी दुनिया की रंगीन चकाचौंध भरी दुनिया से दूर होने के बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ अपना परिवार बसाया है। इसके बाद वो एक राइटर और एक्ट्रेस के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर भी बनी है। अब उन्होंने एक और ऐसी कला को सीखा है या यूं कहे अपने नए टैलेंट को उन्होंने इस कदर निखारा है कि उसकी झलक देखने के बाद उनके फैंस वाह-वाही करते नजर आ रहे हैं।
‘जादू तेरी नजर’ की बजाई धुन
चलिए अब चलिए अब आपको बताते ट्विंकल के उस छुपे हुए खास टैलेंट के बारे में जो लोगों को इन दिनों दीवाना बना रहा है। दरअसल टैलेंटेड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इन दिनों गिटार बजाना सीख रही है, जिसमें उन्होंने महारत हासिल भी कर ली है। इसका प्रूफ उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस वीडियो में वो शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डर’ के गाने ‘जादू तेरी नजर’ की धुन बजाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। उसमें क्या लिखा है आपको बताते हैं? ट्विंकल ने बताया कि नए कौशल को सीखने की कोई उम्र नहीं होती है एक्ट्रेस ने यह भी लिखा है कि एक नया कौशल सीखना शुरू करने में कभी नहीं होती है मैंने फैसला किया कि मैं गिटार बजाना सिखूंगी, एक दिन मैं इसमें और भी अच्छी हो जाऊंगी’।