नेहा कक्कड़ को हराकर अपनी जिंदगी से हार गया था इंडियन आइडल का यह विजेता, 1 माह की बेटी को भी छोड़ गया था अकेला

आज हम आपको इंडियन आईडल के एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नेहा कक्कड़ को मात दी थी और नेहा कक्कड़ को इस प्रतियोगिता में हराया था लेकिन इस शो को जीतने के बाद उस कंटेस्टेंट की जिंदगी एकदम बदल गई और उनकी मौत हो गई आज हम बात करेंगे संदीप आचार्य के बारे में ।
संदीप आचार्य इंडियन आइडल सीजन 2 के कंटेस्टेंट थे और वह बचपन से ही गाने का शौक रखा करते थे संदीप को अलग-अलग प्रतियोगिता में जाकर गाना काफी ज्यादा पसंद था संदीप बचपन से ही स्कूल में गाया करते थे और स्कूल में एक प्रतियोगिता में रनर अप रहने के बाद संदीप को गाना बहुत ज्यादा पसंद आने लगा और वह अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अपनी परफॉर्मेंस दिया करते थे उसके बाद संदीप इंडियन आईडल में आए और इंडियन आईडल में आकर उन्होंने इतना अच्छा गया कि वह अपनी गायकी से सभी का मन मोह लेते थे और एकदम समा बांध देते थे उनके साथ साथ लोग और जजेस भी काफी ज्यादा इंप्रेस हो जाया करते थे ।
संदीप आचार्य इंडियन आइडल के विनर रहे थे तो वही नेहा कक्कड़ इस सीजन में आई थी लेकिन शो के तीसरे राउंड के बाद नेहा कक्कर शो से बाहर हो गई थी लेकिन संदीप आचार्य आखरी तक इस शो में बने रहे और आखिरकार उन्होंने यह मुकाबला जीत लिया और वह एक अच्छे खासे सिंगर बन गए शो जीतने के बाद संदीप आचार्य को एक अलग ही पहचान मिल गई और वह सबसे महंगे सिंगरों में से एक हो गए वह हर एक शो के दो से ढाई लाख रुपए लिया करते थे और वह साल में 60 से 65 शो किया करते थे संदीप आचार्य ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर भी कई सारे शो किए हैं जिनमें अफ्रीका अमेरिका नेपाल दुबई जैसे बड़े-बड़े देश भी शामिल है ।
संदीप आचार्य की जिंदगी इस शो को जीतने के बाद काफी ज्यादा बदल चुकी थी लेकिन संदीप आचार्य की जिंदगी में एक तूफान ऐसा आया जिन्होंने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी जी हां हम बात कर रहे हैं संदीप अचार्य की एक गंभीर बीमारी के बारे में संदीप आचार्य ने जब यह शो जीता था तब वह 22 साल के थे लेकिन संदीप आचार्य को कुछ समय के बाद पीलिया बीमारी हो गई थी जिसके चलते उन्हें काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और 15 दिन तक इलाज चलने के बाद उन्होंने आखिरकार दम तोड़ दिया जब संदीप की मौत हुई तब 29 साल के थे इतना ही नहीं संदीप आचार्य की मौत से पहले उनकी शादी भी हो चुकी थी लेकिन उनकी शादी को सिर्फ 1 साल हुआ था और संदीप की मौत से ठीक 20 दिन पहले उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म भी दिया था लेकिन इन हालातों में संदीप की मौत के बाद उनका परिवार भी एक सदमे में आ चुका था।