ये कुछ तस्वीरें साबित करती हैं कि समय कितना बलवान होता है, ये किसी के लिए नहीं रुकता

न्यूज़ डेस्क: यह बात तो आप सभी ने सुनी होगी की समय काफी ज्यादा बलवान होता है, और मुल्यवान भी क्योंकी एक बार समय चला जाता है तो कभी वापस नहीं आता और समय किसी के लिए भी रुकता नहीं है, तो वहीं समय ही एक ऐसी चीज है जो की अपने साथ भावनात्मक जख्मों को भी ठीक कर देता है, तो वहीं जैसे- जैसे समय गुजरता है तो वह अपनी छाप कुछ मजबूत चीजो पर छोड़ता हुआ जाता है, चाहे हम इन सभी बातों पर गौर करें या फिर न करें लेकिन समय अपनी छाप छोड़ता जरूर हैं।
इस बात पर तो आप सभी ने गौर किया होगा की कभी-कभी हम सालों पुरानी घटनाओं को याद करके ऐसा महसूस करते हैं जैसे की यह कुछ दिनों पहले की ही बात है लेकिन हम उस समय को काफी ज्यादा पीछे छोड़ आये हुए होते हैं, तो बस उसकी याद या उसके निशान को देखकर हम उन्ही यादों में फिर से खो जाते हैं, इसी क्रम में हम आपको कुछ ऐसे फोटोज दिखाने जा रहे हैं जोकी समय की ताकत को हमारे सामने दिखाते हैं।
समय की ताक़त ने लकड़ी के इस फ़्लोर का रंग ही बदल डाला.
ये तस्वीर बता रही है कि समय हर चीज़ पर अपनी छाप छोड़ देता है.
ये पैरों के छाप एक मोंक के हैं, जो सालों से एक ही जगह पर प्रार्थना करते आए हैं.
समय का एक लंबा चक्र इन सिक्कों के ज़रिए देखा जा सकता है
एक पुराना चम्मच