कस्टमर को लुभाने के लिए ये होटल कर देते है हद पार, इन 15 फोटोज में देख लो नमूना

अगर आप अपनी जिंदगी में शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आप अपने शहर के किसी बेहतरीन होटल में जा सकते हैं वहां आपको भागती दौड़ती जिंदगी से दूर एक सुकून मिल सकता है होटल्स में अच्छी लोकेशन और अमेजिंग सुविधाएं होना तो एक अलग बात होती है लेकिन कभी-कभी वहां का स्टाफ है इतना अच्छा होता है कि आप एक अलग ही फील करते हैं लेकिन साथ ही आपको यह भी बता दें कि कभी-कभी किसी होटल की क्रिएटिव आइडियाज इतने ज्यादा क्रिएटिव हो जाते हैं कि कस्टमर बार-बार वहां आना पसंद करते हैं और उनके क्रिएटिव आइडियाज के वजह से वह होटल्स भी काफी ज्यादा फेमस हो जाते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक अलग ही लेवल की क्रिएटिविटी अपने होटल्स में दिखाई है..
इस होटल का मेनू कुछ ज्यादा ही अनोखा है
बच्चों के बाथरूम के लिए इस होटल में बाथरूम के अंदर एक और बाथरूम बनाया गया है
इस होटल से खुलेआम आप चुरा सकते हैं शैंपू
यह होटल जो हर दिन के साथ बदलता है अपने कारपेट
इनकी क्रिएटिविटी तो कुछ अलग ही लेवल की है
मछली मगरमच्छ शेर चूहा और भी बहुत से जानवर बचे हैं तो वह सब भी यह होटल वाले बना सकते हैं
ऐसा मेन्यू आपने पहली बार देखा होगा
पूरे होटल के स्विच बोर्ड जितना है इस टीवी का स्विच बोर्ड
क्या कभी ट्रेन के होटल जैसा एक्सपीरियंस लिया है
यह होटल रूम में टावेल से बंदर बनाकर आपको इंटरटेन करते हैं
यह होटल इमोजी वाले सॉकेट बनाने में मशहूर है
काश ऐसा होटल हर जगह हो तो जिंदगी सवर जाए
घिसी हुई बर्फ के जैसे साबुन बाहर लाने का अच्छा तरीका दिखता है इस होटल में
ऐसी जरूरी जानकारी तो सिर्फ यह होटल ही दे सकता है