खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती है श्रीदेवी की बहन, खूबसूरती देख आप भी…

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी परिचय की जरुरत नहीं हैं. एक समय पर उनकी गिनती बॉलीवुड के उन सुपरस्टारों में की जाती है. जोकी अपनी एक फिल्म के डायरेक्टर से करोडों रुपये वसूलती थीं बॉलीवुड में अगर बात श्रीदेवी (Sridevi) की हो तो वह उम्दा कलाकारों में से एक थी। जिनकी एक्टिंग से लोग काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं. क्योंकी उन्होंने हर किरदार को पर्दे बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था। जिसके चलते आज भी करोडों लोग उनके दिवाने हैं।
अगर आज बात श्रीदेवी (Sridevi) की खूबसूरती की जाए तो उस समय बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती के आगे कोई नहीं टिकता था, इसलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी (Sridevi) को चांदनी के नाम से जाना जाता था, लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन आज भी हर कोई मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का नाम जानती है, वह भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उनकी यादें आज भी हम सभी के दिलों में जिंदा हैं।
लेकिन आज हम आपको श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलता से मिलवाने वाले है, जो बेहद ही प्यारी और खूबसूरत है, और तो और अपनी बहन की हुबहू कॉपी भी है। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में 4 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और उनकी लोकप्रियता की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी, और फिल्मों में ध्यान लगाना पड़ा। और उस वक्त उनकी छोटी बहन अक्सर उनके साथ सेट पर नजर आती थी और उनकी जरूरतों का ख्याल रखा करती थी। श्रीलता 1972-1993 तक अपनी बहन के साथ परछाई की तरह साथ रहती थी। यहां तक की श्रीलता ने ही अपनी बहन का पहली बार गाने और डांस का वीडियो शूट किया था।
कुछ समय पहले जाह्नवी की एक बचपन की तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे अपनी बहन खुशी कपूर के साथ दिखी थी. इस तस्वीर में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को भी देखा जा सकता था. इस फोटो में श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलता भी थीं, फैंस भी इस फोटो को काफी पसंद किया था।
@SrideviBKapoor with her younger Sister #Srilata A Very Rare one plz RT if u liked :) pic.twitter.com/NwonJ9Welc
— Puneet Sharma ❄ (@puneetsharma7) May 19, 2013