कुछ इस तरह झुकी सोनाक्षी सिन्हा, होना पड़ा ऊप्स मोमेंट का शिकार

फिल्म दबंग से मशहूर हुई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा वर्तमान में बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस कलाकार है। जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। अभिनेत्री पूर्व बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है। लेकिन अपने पिता के बदौलत नही बल्की खुद के दम उन्होने इस मुकाम को पाया है। फिल्मों के साथ वे कई एल्बम सॉन्ग में भी दिखाई दी है. अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ सुन्दरता और फैशनेबल अंदाज के कारण भी काफी सुर्खिया बटोर लेती है. अदाकारा साड़ी में बहुत सुंदर लगती है. अभिनेत्री इंडियन ट्रेडिशन को अपनाने के लिए भी काफी पसंद की जाती है.
थोडा झुकना सोनाक्षी सिन्हा को पड़ गया भारी
वही कभी – कभी अपने अलग लुक को लेकर लाइमलाईट ने छा जाती है। जहा इन दिनों अभिनेत्री सिन्हा अपनी ड्रेस की वजह से उफ्फ मूवमेंट शिकार हुई। जिस कारण वे सुर्खियों में बनी हुई है. हिंदी सिनेमा जगत की सभी अभिनेत्रिया अपने फैंशनेबल अंदाज के लिए काफी मशहूर है। चाहें वो कियारा आडवाणी हो या आलिया भट्ट सभी अपने ग्लैमरस लुक और अंदाज के साथ और फैशन के लिए फेमस है। हालांकि, कभी – कभी ये उफ्फ मूवमेंट का भी शिकार हो जाती है।
जहां इन दिनों अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा उफ्फ पल का शिकार हुई। अभिनेत्री “ट्रोल्ड सेलेब्रिटीज” की सूची में शामिल होने वाली न्यू सेलेब्स है। लेकिन उफ्फ मुवमेंट का शिकार होने के बाद अभिनेत्री की तस्वीर देख लोगो ने उन्हे काफी ट्रोल किया। उनकी ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई। जिसके देख फैंस उन्हे ट्रोल करने लगे. वही इस फोटो में देखा जा सकता सोनाक्षी ने प्यारा सा काले रंग का टॉप कैरी किया था ।
पार्टी में हुई सोनाक्षी ऊप्स मोमेंट का शिकार
सोनाक्षी एक पार्टी अटेंड करने गई जहां उनका ये टॉप थोड़ा नीचे हो जाता है। जिस कारण वे थोड़ा असहज महसूस करती है। क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसे लेकर वह खुद सहज नहीं हैं।वैसे अभिनेत्री इस टॉप में काफी खूबसूरत भी लग रही थीं। लेकिन उन्हें अपने ड्रेस को उन्हे थोड़ा सोच विचार कर चुनना चाहिए था.
अभिनेत्री अपनी फैशनेबल अंदाज के लिए काफी फेमस है।उन्हे मालूम होता को कैसे अपने लुक को और खूबसूरत बनाया जा सकता है। हाल ही में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेस ऑन नेल्स में अपना एख ब्रांड भी लांच किया है। बात करे इनके वर्क फ्रंट की तो, अभिनेत्री कई फिल्मों में काम कर चुकी है। जहा इन दिनों भी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही है। अभिनेत्री जल्द है ,फिल्म डबल एक्सएल और काकूदा में नजर आने वाली है। इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफार्म के अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज “दहाड़” में दिखने वाली है।