फिर से रोमांस करने को तैयार शाहरुख और दीपिका, इस मूवी में एक साथ नजर आएंगे

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिर से पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। ये जोडी काफी लंबे वक्त के बाद फिर से एक साथ नजर आएंगी। आपको बता दें कि लंबे वक्त से किंग खान शाहरुख खान बड़े पर्दे पर नजर नहीं आये, लेकिन इस वर्ष वे लगातार 3 धमाकेदार मूवीज से दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी में हैं।
आपको बता दें कि उनकी मूवीज पठान की शूटिंग जनवरी से शुरू हो चुकी है। दूसरी मूवी जवान की शूटिंग भी 3 जून से शुरू कर दी गई है। राजकुमार हिरानी के साथ उनके प्रोजेक्ट डंकी की शूटिंग दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी। ये तीनों ही बड़े बैनर की मूवीज है और शाहरुख खान बडे पर्दे पर शानदार वापसी के लिए तैयार है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अभिनेता शाहरुख खान की मूवी जवान में उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस मूवी में नयनतारा, राणा डग्गुबाती, सुनील ग्रोवर, सानिया मल्होत्रा अलग-अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इस मूवी में खास रोल दिया गया है। खबर ये भी है कि इस रोल के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बिल्कुल तैयार है। हालांकि, इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है।
हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान को मूवी जवान के मेकर एटली के साथ हैदराबाद में देखा गया था। इन दिनों दीपिका पादुकोण भी अपनी शूटिंग के सिलसिले में वहीं पर है। बताया जा रहा है कि मूवी में अभिनेत्री के सीन को लेकर यहां पर मीटिंग भी हुई, ताकि पेपर वर्क के साथ काम शुरू किया जा सके। आपको बता दें कि शाहरुख और दीपिका, पठान में भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ये मूवी 26 जनवरी के आसपास भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं।