संगीता बिजलानी ने ऐन मौके पर सलमान संग शादी करने से कर दिया था इंकार, घरवाले भी थे राजी

बॉलीवुड डेस्क। अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की शादी को लेकर चर्चा होती रहती हैं। चर्चा हो भी क्यों ना? सभी के चेहते कलाकार जो ठहरे। आपको बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में छाये रहते हैं। हर रोज उनकी चर्चा होती रहती है, कोई ओर नहीं तो उनके फैंस ही चर्चा करते रहते है। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़े सवाल उनसे पूछे जाते हैं लेकिन यह बात तो आप सभी को पता है की सलमान के फिल्मी करियर के दौरान उनका नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है।
इस लिस्ट में भाग्यश्री, ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडीस जैसी कई अभिनेत्रियां शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको संगीता बिजलानी के बार में बताने जा रहे हैं, साल 1980 में ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीतने वाली संगीता ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और जब वह मिस इंडिया बनी, तो सभी की निगाहें उन पर टिक गई थीं।
उस वक्त संगीता बिजलानी के दीवानों की कमी नहीं थी तो वहीं सलमान खान भी उनके प्यार में पड़ गए थे क्योंकी संगीता बिजलानी उस समय काफी ज्यादा खूबसूरत थीं, जिसके बाद सलमान खान ने धीरे-धीरे संगीता के दिल में जगह बनाई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. क्योंकी उस समय सलमान खान का नाम भी बड़े सितारों में गिना जाने लग गया था।
बताया जाता है की वे एक-दूसरे से शादी भी करने वाले थे. सलमान खान पर लिखी किताब ‘बीइंग सलमान’ के मुताबिक, दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए थे. यहां तक की दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे और शादी की तारीख भी नजदीक थी, लेकिन ऐन मौके पर संगीता ने सलमान से शादी करने से इनकार कर दिया था जिसके पीछे की वजह थी कि सलमान खान, संगीता बिजलानी को धोखा दे रहे थे। क्योंकी उस वक्त वह संगीता के साथ-साथ एक वह किसी और एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे और संगीता ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसके बाद उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था।
अब बात करें सलमान खान के वर्क फ्रेट को तो फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस समय वह फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओ में हैं उनकि ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान, कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगे।