विजय देवरकोंडा को डेट करने वाली बात पर बोली रश्मिका मंदाना, कहा- जब तक मैं कन्फर्म ना करूं…

बॉलीवुड डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री या फिर कहें की नेशनल क्रश (National Crush) एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को अब बॉलीवुड क्या कहीं भी अपने परिचय की जरुरत नहीं रही है। उन्होंने अपनी अदाकारी और अपनी सुंदरता से सभी का दिल जीता है. इस समय वह सभी का क्रश बनी हुई है, उनके फैंस में उनकी दिवानगी का आलम यह हो गया है की हर कोई उनको फिल्मों में देखना चाहता है।
लेकिन नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को लेकर यह बात हमेशा ही सुर्खियों में रही है की वह लड़कियों के दिलों की धड़कन विजय देवरकोंडा को डेट कर रहे हैं? ये एक ऐसा सवाल हैं जिसका जवाब जानने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं, लेकिन हालही में रश्मिका मंदाना इस बात को लेकर तब सर्खियों में आ गईं जब ‘कॉफ़ी विद कारण’ के दौरान करण जौहर ने विजय से इसके बारे में सीधा सवाल कर लिया.
हालांकि विजय ने बात टाल दी और कहा कि हम दोनों दोस्त हैं. विजय के इस जवाब से न तो करण जौहर संतुष्ट हुए और न ही उनके फैंस. ये सवाल वैसा का वैसा ही बना रहा. लेकिन हालही में हिंदुस्तान टाइम्स ने रश्मिका का एक इंटरव्यू लिया इस दौरान रश्मिका से जब पूछा गया कि वह किसे डेट कर रही है तब रश्मिका ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि साल में मैं पांच फिल्में करती हूं. लेकिन आप सभी मुझसे यही जानना चाहते हैं कि मैं किसे डेट कर रही हूं? मेरी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा हैं. लेकिन मैं समझती हूं कि हम एक्टर्स हैं और सब हमारे बारे में जानना चाहते हैं.।
रश्मिका ने आगे कहा कि मेरे करियर के शुरूआती दौर से ही यह सब देख रही हूं. मैं किसे डेट कर रही हूं या मैं इसके साथ हूं. लेकिन जहां तक मेरी बात है तो मैं आप लोगों से कहना चाहूंगी कि आप तब तक किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे जब तक मैं खुद आप लोगों को इस बारे में कन्फर्म न करूं. अपने और विजय के बारे में पूछे जाने पर रश्मिका कहती हैं कि मैंने वो एपिसोड देखा था, लेकिन मुझे ये भी लगा कि ये बस बातें हैं और मुझे नहीं लगता कि ये कुछ ऐसा है जिससे आपको शादी करना चाहिए।
बहरहाल, इन सब से अब अगर अब बात रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की जाए तो वह जल्दी ही बॉलीवुड मूवी ‘मिशन मजनू’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनने वाली है. ये एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म होगी. इसके अलावा रश्मिका वरुण धवन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगी।