शादी के बाद ‘जोरु का गुलाम’ बन गए रणबीर!, नीतू कपूर ने किया खुलासा

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज भी उनकी गिनती बॉलीवुड के उन सुपरस्टारों में की जाती है. जोकी अपनी एक फिल्म के डायरेक्टर से करोडों रुपये वसूलते हैं, बॉलीवुड में अगर बात नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की हो तो वह उम्दा कलाकारों में से एक हैं। जिनकी एक्टिंग से लोग काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं. क्योंकी उन्होंने हर किरदार को पर्दे बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। जिसके चलते आज भी करोडों लोग उनके दिवाने हैं।
इन दिनों नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं, इस फिल्म की सक्सेस के बाद से तो नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर छायी हुई है, बड़े लंबे समय बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इस इस मल्टी-स्टारर फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. तो वहीं अब मानना पड़ेगा कि लेजेंड्री एक्ट्रेस नीतू कपूर का चार्म आज भी उतना ही है जितना की पहले हुआ करता था।
यह बात तो आप सभी को पता है की नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बेटे रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से हाल ही में 14 अप्रैल को शादी की। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। आलिया भट्ट की शादी को 2 महीने भी ठीक से नहीं हुई है, इससे पहले हाल ही में आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने आलिया भट्ट और उनके बेटे रणबीर कपूर को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है उन्होंने बताया रणबीर और आलिया ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी। आलिया को शादी से पहले भी कई बार कपूर खानदान के साथ समय बिता चुकीं हैं। नीतू के साथ आलिया की बॉन्डिंग हमेशा से प्यारी रही है।
नीतू कपूर ने आगे बताया की आलिया और उनके बेटे रणबीर का रिश्ता काफी ज्यादा अच्छा है और मेरा बेटा काफी ज्यादा समझदार है। वह अपने प्यार का संतुलन रखता है। वह माँ माँ करके मेरे पीछे नहीं आता। हाँ, वह पाँच दिनों में एक बार फोन करता है और पूछता है, ‘क्या तुम हो ठीक है?’ इतना ही काफी है पूछने के लिए।
गौरतलब है की नीतू कपूर फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म जुग जुग जियो के सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. वहीं रणबीर कपूर, शमशेरा और ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।