राजीव सेन ने चारू चारू असोपा पर लगाए गंभीर आरोप, अभिनेत्री बोलीं- जल्द ही सब कुछ….

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की जानी पहचानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज ना केवल भारत में बल्कि विदेश में भी पहचानी जाती हैं, उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था लेकिन उनकी खूबसूरती के चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले थे, सुष्मिता सेन ब्यूटी क्वीन साथ ही वर्ष 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकी हैं।
उन्होंने 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 1994 का ताज भी उन्होंने अपने नाम किया। लेकिन हालही में सुष्मिता सेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी की सुष्मिता सेन बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ललित मोदी को डेट कर रही हैं. इस बात की जानकारी खुद ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर की है उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वह इन दिनों सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद से सुष्मिता सेन मीडिया में छायी हुई हैं।
इन दिनों जिस तरह सुष्मिता सेन मीडिया पर छायी हुई हैं उसी तरह ही उनके भाई राजीव सेन भी अपनी पर्सनल लाइफ की खबरों को लेकर मीडिया पर छये हुए हैं, शादी के तीन साल और बेटी के होने के बाद ही चारू असोपा अलग हो गए। जिसके बारे में उन्होंने बात करते हुए बताया की चारू असोपा ने उनसे अपनी पहली शादी छुपायी है। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने का कारण बताया है।
चारू ने राजीव पर अपने फायदे के लिए विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि कि मैंने ईमानदारी से अपनी बात रखी है। अगर वह मेरे बारे में एक निश्चित तरीके से महसूस करता है, तो यह उसकी विचार प्रक्रिया है। ये सब कुछ समय पर छोड़ दें। जल्द ही सब कुछ सबके सामने जाहिर हो जाएगा ताकि वे जान सकें कि कौन क्या है।
तो वहीं चारू ने कहा उनके पति को इस बारे में पहले से ही सबकुछ जानते थे और राजीव अपने परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं देते हैं. गौरतलब है कि चारू और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी। लेकिन शादी के तुरंत बाद उनके तलाक की खबरें आने लगी थीं। इस समय चारू और राजीव की जियाना नाम की एक बेटी भी है, जिसका उन्होंने 2021 में स्वागत किया था।