आर माधवन के लग्जरी घर की फोटोज हुई लीक, देखिए लिविंग से लेकर बेडरूम तक की अनदेखी तस्वीरें

आर माधवन के लग्जरी घर की फोटोज हुई लीक, देखिए लिविंग से लेकर बेडरूम तक की अनदेखी तस्वीरें
R Madhavan is included in the most talented actors of the film industry. He has made a place in the hearts of fans with his brilliant acting. But today in this article we will see unseen photos of his luxurious house, not his acting or films.

आर माधवन का खूबसूरत बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाकें में से एक स्थित हैं. इनके घर का इंटीरियर बेहद अद्भुत हैं.ये फोटो दिग्गज एक्टर के घर के लिविंग रूम है. जहाँ उन्होंने दीवारों को शांति का प्रतीक कहे जाने वाला सफ़ेद रंग से सजाया हुआ हैं. इसके आलावा उन्होंने सोफे भी व्हाइट ही लगाए गए हैं

उनके घर में लिविंग एरिया की दूसरी तरफ फ्लोरल सोफे भी हैं. इसके आलावा घर की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग भी घर की शोभा बढ़ा रही हैं.ये माधवन के घर की बेहद खूबसूरत बालकनी है. जहां कई हरे-हरे पौधे लगे हुए है. उनके घर की बालकनी पर मुंबई शहर का बेहद प्यारा नजारा भी दिखाई देता हैं.

आर माधवन की बेडरूम की बात करें तो वहां भी इस एक्टर ने व्हाइट थीम का इस्तेमाल किया हैं. उनके बेडरूम में सोफे भी दिख रहे हैं, इसके आलावा आगे एक कार्पेट बिछा हुआ नजर आ रहा हैं.आर माधवन के घर में एक बार एरिया भी बना हुआ हैं. जिसके सामने एक छोटा टेबल और कुर्सी भी लगी हुई है.

घर के फर्श पर सफ़ेद संगमरमर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है. जिसे काले और पीले रंग से डिजाइन दिया गया है. बता दें कि आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने परिवार और घर की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये दिग्गज एक्टर आखिरी बार ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ और ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *