नोरा फतेही ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखने वालों के छूटे पसीने

अबू धाबी में हुए IIFA Awards का अब समापन हो चुका है। हालांकि बॉलीवुड के सितारों ने अपने लुक्स और परफॉरमेंस से आईफा में चार चांद लगा दिए। इस दौरान बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आईं, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। IIFA Awards के दौरान उनके कई खूबसूरत लुक्स सामने आए। हसीना अपनी कातिलाना अदाओं और बोल्ड अंदाज से बुरी तरह से घायल करती दिख रही थीं। ब्लू कलर की ड्रेस में उनका न सिर्फ देखने लायक था, बल्कि मदहोश करने वाला भी था। उन्होंने इतने बड़े इवेंट के लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी थी, जो उन्हे फिगर हाईलाइट करने के साथ ही बोल्डनेस दिखाने का भी मौका दे रही थी। इस आउटफिट में हसीना किसी से’क्सी बेब से कम नहीं लग रही थीं।
नोरा ने अपने लिए जो ड्रेस चुनी थी, उसे उन्होंने दुबई के फेमस क्लोदिंग ब्रैंड Michael Cinco से पिक किया था। जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का एंब्रॉइडरी वर्क नजर आ रहा था। इस टाइट फिटिंग की ड्रेस में अदाकारा का स्टाइल गजब का दिख रहा था। ड्रेस पर मैचिंग बारीक धागों से सीक्वेंस को स्कैलोप स्टाइल में वर्टिकल पैटर्न के साथ जोड़ा गया था। इस सीक्वेंस वर्क के बीच डार्क ब्लू कलर के बीड्स का काम भी किया गया था, ड्रेस में लाइट एंड डार्क का कॉम्बिनेशन क्रिएट कर रहा था।