कैडबरी डेयरी मिल्क का ऐड करने वाली लड़की की जानिए पूरी सच्चाई, आखिर है कौन है ये लड़की

बॉलीवुड डेस्क। हमारे देश में चॉकलेट खाने का शौक बहुत ज्यादा है, आजकल हर किसी को चॉकलेट खाने का बहुत ज्यादा शौक होता है, अगर बात लड़कियों और बच्चों की कि जाए तो चॉकलेट उनकी बहुत ज्यादा फेवरेट होती हैं, और अब तो गिफ्ट्स में भी चॉकलेट देने का रिवाज काफी ज्यादा चल गया है।
यह बात तो आप सभी को पता है की कुछ दिनों के बाद रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है भाई-बहनों के प्यार निभाने वाला यह त्योहार है, इस अवसर पर हर कोई आजकल कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट देता हुआ नजर आता है। और आजकल तो डेयरी मिल्क चॉकलेट का एक विज्ञापन टीवी पर काफी ज्यादा चल रहा है जो कि हमारे दिल को छू जाता है।
इस एड को करने वाली जो एक्ट्रेस है वह पूरे इंडिया की क्रश बन गई है । पर आखिर वो है कोन? आज हम बताने वाले है और उसकी लेटेस्ट फोटोज दिखाने वाले है। बता दें की इस एक्ट्रेस का नाम है “खुशी जोशी”। जोकी इस एड से पहले ओटीटी प्लेटफोर्म बालाजी की सीरीज ‘पंच बीट’ में अहम किरदार भी निभा चुकी हैं जिसमें उन्होंने पद्मिनी का किरदार निभाया था।