फिल्म ‘डंकी’ के सेट से किंग खान की फोटो हुई ली’क, देखकर भड़क उठे फैंस

बॉलीवडु डेस्क। बॉलीवडु में किंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है आज के समय में शाहरूख खान के होने मात्र से फिल्म सुपरहिट हो जाती है. आज के समय में शाहरुख खान की गिनती सबसे मंहगे अभिनेताओं में होती है इसलिए आज के समय में शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता माने जाते हैं।
आपको बता दें की शाहरुख खान एक साल में अधिक फिल्में नहीं करते हैं फिर वह जब भी कोई फिल्म करते हैं तो वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है वैसे तो शाहरूख की काफी लम्बे समय से कोई फिल्म नहीं आयी है लेकिन अब आने वाले समय में किंग खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। इसके साथ वह फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे और वह अंत में फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे।
बता दें की इन दिनों शाहरुख खान दो फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है जिनमे से राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ भी है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जिसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। शाहरुख खान की यह फोटो चेक शर्ट और काली पैंट में नजर आ रहे हैं।
जिससे अब शाहरुख खान के फैंस के लिए यह साफ हो चुका है की इस फिल्म में शाहरुख खान का लुक किस तरह का होगा, तो वहीं इस फोटो को लेकर शाहरुख के चाहने वाले ने गुजारिश की है की इस फोटो को सोशल मीडिया से तुरंत डिलीट कर देना चाहिए क्योंकी इस फोटो को देखने के बाद फिल्म देखने का उत्साह कम हो जाएगा। गौरतलब है कि 19 अप्रैल को शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ के साथ अपनी आगामी फिल्म डंकी की घोषणा की थी। दोनों ने यह घोषणा एक वीडियो के जरिए की थी।
अब बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो अभिनेता शाहरुख खान को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी नजर आई थीं। वहीं अब अभिनेता जल्द ही फिल्म पठान मैं नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी दिखाई देंगे।