फिल्मी दुनिया में टुनटुन नाम से मशहूर अभिनेत्री आज जी रहीं है ऐसी जिंदगी, जानिए

बॉलीवुड डेस्क। 90 के दसक के सुपरस्टार आज के समय में काफी ज्यादा बूडें हो गए हैं लेकिन आज भी उनकी अदाकारी सभी को याद है क्योंकी पहले जो भी कलाकार थे वह अपने किरदार में जान फूंकने का काम किया करते थे, इसलिए आज भी उनकी अदाकारी को याद किया जाता है। ऐसी ही एक कलाकार हैं गुड्डी मारुति जो की एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार थी।
बॉलीवुड अभिनेत्री गुड्डी मारुति को आज भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड में अगर बात गुड्डी मारुति की हो तो वह उम्दा कलाकारों में से एक हैं। जिनकी एक्टिंग से लोग आज भी काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं. क्योंकी उन्होंने हर किरदार को पर्दे बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था। जिसके चलते करोडों लोग आज भी उनके दिवाने हैं।
आपको बता दें की गुड्डी मारुति ने सिल्वर स्क्रीन पर कई कॉमिक रोल्स अदा किए थे। उनके वजन और मोटापे के कारण उन्हें फिल्मों में अक्सर फनी रोल्स ही मिलते थे। बॉलवुड इंडस्ट्री में गुड्डी मारुति को फ्यूचर की टुनटुन की उपाधि भी मिली थी। लेकिन एक वक्त के बाद गुड्डी मारुति ने बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया और अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की गुड्डी आखिर हैं कहां और क्या कर रही हैं।
बताते चलें की गुड्डी मारुति ने फिल्मों को अलविदा कहने के बाद छोटे पर्दे पर अपना हाथ आजमाया , इसके लिए उन्होंने अपना वजन काफी कम भी किया इस समय गुड्डी मारुति भले ही काफी उम्र की हो गई हों लेकिन खूबसूरती के मामले में वह आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं। कुछ समय पहले उन्हें सीरियल्स में देखा गया हैं। जिनमें वह मां, का किरदार निभाते हुए नजर आईं थी। वही टेलीविजन शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में गुड्डी मारुति को एक बार फिर से देखा गया था जिसमें उन्होंने कॉलेज के एक प्रिंसिपल का किरदार निभाया ता इस शो में वो काफी ज्यादा पतली नजर आयी थीं।