फनी जोक्स: एक औरत ने हिरण का मीट बनाया बच्चों ने पूछा मां यह किसका मीट है?

आजकल सभी की जीवन शैली बहुत तनाव से भरी हुई है । लोग अपनी अपनी जिंदगी में बहुत व्यस्त हो गए हैं पहले लोग सब मिलजुल कर रहते थे एक दूसरे के साथ खेलते थे बाहर जाते थे लेकिन अब सब कुछ इंडोर हो गया है लोग शॉपिंग बातें सब ऑनलाइन करते हैं कोई बाहर जाना पसंद नहीं करता । लोग अपनी अपनी ज़िंदगियों में इतना व्यस्त हो गए हैं कि उनको यह तक नहीं पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है । लोग हंसना भूल गए हैं और एक हंसने के लिए दिखावटी हंसी दिखाते है ।
इनकी जिंदगी इतनी व्यस्त हो गई है कि यह लोग खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हैं । ज्योति की बच्ची अपने फोन की शाम के कारण तनाव में रहते हैं तो औरतें घर के काम और आदमी ऑफिस के काम के चक्कर में ना खुश रह पाते हैं ना हो तो समय दे पाते हैं और ना ही कुछ भी समय निकाल पाते हैं और इसी कारण उनकी जिंदगी में बहुत घुटन होने लगती है । इसलिए उनको खुश होने का टाइम ही नहीं मिलता है जैसे कि आप जानते हैं जिंदगी में खुश होना और खुश रखना दोनों ही बहुत जरूरी है । एक बुरे वक्त में अगर हम खुद को खुश रखते हैं तो इससे हमारी बहुत सी कठिनाइयां सुलझ जाती है और जैसे कि बोलते हैं अंग्रेजी में ‘लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन’ तो वैसे ही यह काम भी करती है। इसलिए हमेशा हमें हर परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए । और उस कठिनाई या परिस्थिति को खुशी से सामना करना चाहिए ।
जैसे कि मैंने बोला आजकल इनडोर एक्टिविटीज बहुत होने लग गई तो लोग आजकल इंटरनेट पर बहुत एक्टिव रहते हो और सारे काम इंटरनेट से ही करते हैं । तू हम जैसे इंटरनेट पर काम भी करते हैं तो हमें कोई ना कोई चुटकुला या जोक मिल ही जाता है और हम उसको पढ़ कर हंसते हैं तुम्हें पता भी नहीं चलता कि हमें कभी 2 मिनट की खुशी हुई है जो कि दिखावटी नहीं थी । जोक्स पढ़ने से इंसान का दिमाग में रिलैक्स होता है और वह उसी एनर्जी से अपना काम कर सकता है । हर इंसान को रोज कुछ ना कुछ जोक्स पढ़ने चाहिए जिससे उनकी थकान दूर हो इसलिए हम आपके लिए आज कुछ ऐसी जोक्स लेकर आए है जिनको आप को पढ़कर अच्छा लगेगा और वापस पढ़ना चाहेंगे। और आपकी जिंदगी में थोड़ी दिलचस्प आएगा आपको अपनी बिजी जिंदगी में बिना बाहर गई घर बैठे हंसने का मौका मिलेगा और जिससे आप दूसरों को भी सुना कर कुछ कर पाएंगे ।
जो जोक हम आज लाए हैं बेहद ही फनी और मजेदार है । जिनको पढ़कर आप टूट टूट कर हसेगे और आपकी आंखों में खुशी के आंसू होंगे और पेट में खुशी की मछलियां दौड़ेगी। जो सोशल मीडिया की मौत रोलिंग और जाने-माने जोक्स है वह बहुत तेजी से और अपनी जगह बना रहे है अपनी जगह फैल रहे है। तो शुरू करते है यह हसी तो
फसी का जादू –
जोक 1 –
एक यूकेजी के बचे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया तो टीचर ने पूछा – तुमने यह क्या किया ?
बच्चा – मम्मी ने कहा था पहले जो आ रहा है वही करना।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जोक 2 –
मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है….
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और….
दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है….!
टीचर अभी तक बेहोश है….!!
😵😵😵🤣🤣🤣
जोक 3 –
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा…
🤕🤕🤕🤣🤣🤣
जोक 4 –
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था –
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा –
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’
🚽🚽🚽🤣🤣🤣
जोक 5 –
पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
पति- वाह वाह…!
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो..
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जोक 6 –
एक औरत ने हिरणी का मीट बनाया
बच्चों ने पूछा – मां क्या बनाया है आपने..?
मां – नाम नहीं बताऊंगी लेकिन हिंट देती हूं ।
जो सही जवाब देगा उसको चॉकलेट दूंगी…
(तब उसने शरमाते हुए हिंट दिया)
यह वह है जो तुम्हारे पापा मुझे अक्सर प्यार से बुलाते है !!!
एक बचा चिल्लाया – कोई मत खाना रे आज खाने में चुड़ैल बनी है ।
👻👻👻🤣🤣🤣