समांथा की अदाओं पर फैंस हुए दीवाने, ट्रांसपेरेंट येलो शर्ट की हो रही तारीफ

समांथा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनका नाम ही काफी हैं। उनकी सुंदरता के चर्चें पूरी दुनिया में हैं। उनके फैंस देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। हकीकत में समांथा बेहद सुंदर हसीना हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की हीरोइन समांथा की है और आज के वक्त में साउथ इंडस्ट्री में टॉप अभिनेत्रियों में समांथा का नाम सबसे पहले आता है। इतना ही नहीं समांथा ही सबसे हाईएस्ट पैड अभिनेत्री भी मानी जाती है।
अभिनेत्री सामंथा ने अपनी खूबसूरती और अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता है उन्होंने कई मूवीज में काम किया है। समांथा की सबसे लोकप्रिय मूवी मक्खी रही है। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा में अपने आइटम सॉन्ग ओ अटंवा ओ के लिए भी काफी लोकप्रियता बटोरी थी और उसके बाद से दर्शक समांथा के बोल्ड लुक के दीवाने हो गए थे।
अभिनेत्री समांथा मूवी और असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड और खूबसूरत है और वे कई बार अपने अलग-अलग फोटोशूट करवाती रहती है जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में अभिनेत्री समांथा येलो कलर की ट्रांसपेरेंट शर्ट में नजर आई। इस शर्ट में से समांथा का ब्लू ब्रॉलेट साफ नजर आ रहा है जिस कारण से सामंथा के इस बोल्ड लुक कि हर कोई तारीफ कर रहा है।
अभिनेत्री सामंथा ने इस ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट शर्ट के साथ सेम कलर के स्कर्ट को भी कैरी किया है और उन्होंने अपने बालों को बन से सेट कर रखा है। अभिनेत्री समांथा इस पूरे लुक में काफी खूबसूरत लग रही है। समांथा की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और इस फोटो पर समांथा के फैंस बेहद तेजी से कमेंट करते जा रहे हैं। अभिनेत्री समांथा को इस ड्रेस में एक इवेंट के दौरान कैप्चर किया गया है।
अभिनेत्री सामंथा ने हमेशा से ही चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न वेयर समांथा ने हमेशा से ही अपने फैशन सेंस को दुनिया के सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उनकी खूबसूरती की तो कोई बात ही नहीं है। हकीकत में समांथा बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों मे शूमार हैं। बात जब साउट मूवी इंडस्ट्री की हो तो समांथा का नाम सबसे पहले आता हैं। क्योंकि समांथा ने दर्शकों अपनी अदाओं से दीवाना बना चुकी हैं। पुष्पा मूवी के आइटम सॉन्ग में समांथा ने शानदार परफॉमेंश दी हैं। इस आइटम सॉन्ग में समांथा ने जबरदस्त ठुमके लगाये हैं।