चारू आसोपा ने शेयर की ‘सिंदूर लुक’ में अपनी ये तस्वीरे, फैंस ने कहा ये तो…

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की जानी पहचानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज ना केवल भारत में बल्कि विदेश में भी पहचानी जाती हैं, उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है, इन दिनों जिस तरह सुष्मिता सेन मीडिया पर छायी हुई हैं उसी तरह ही उनके भाई राजीव सेन और उनकी भाभी चारू ओसपा भी अपनी पर्सनल लाइफ की खबरों को लेकर मीडिया पर छये हुए हैं, शादी के तीन साल और बेटी के होने के बाद ही चारू असोपा अलग हो गए।
जिसके बारे में उन्होंने बात करते हुए बताया की चारू असोपा ने उनसे अपनी पहली शादी छुपायी है। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने का कारण बताया है। तो वहीं चारू ने राजीव पर अपने फायदे के लिए विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि कि मैंने ईमानदारी से अपनी बात रखी है।
लेकिन हालही में चारू आसोपा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट साझा किया है और इस पोस्ट को लेकर चारू आसोपा काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गई है। बता दें की राजीव सेन और चारू आसोपा अपने शादीशुदा रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चाओं में बने हुए हैं और इन दोनों के बीच लंबे समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और दोनों सार्वजनिक रूप से भी अक्सर की इस बात को कुबूल भी किया है, इन दोनों के मैरिड लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
इन दोनों ने अपनी राहे अलग करने के लिए कानूनी रास्ता भी अपना लिया है| वही चारू आसोपा और राजीव सेन की एक बेटी भी है जिसका नाम जियाना है और जियाना चारू और राजीव दोनों की ही जान है| यह कपल अपनी बेटी से बेहद प्यार करता है| जिसके साथ चारू आसोपा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी जियाना के साथ अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं,
इन तस्वीरों को साझा करते हुए चारू आसोपा ने अपनी बेटी जियाना को 9 महीने की होने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं|
इन फोटोज में आप देख सकते हैं की चारू आसोपा ऑरेंज कलर की साड़ी पहने हुए पारंपरिक अवतार में सजी-धजी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है| वही चारू आसोपा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,”9 महीने पूरे होने की शुभकामनाएं मेरे प्यार, जिंदगी और हंसी। मेरी जिंदगी में आने और इसे बहुत खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद। आई लव यू माय जान।
गौरतलब है कि चारू और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी। लेकिन शादी के तुरंत बाद उनके तलाक की खबरें आने लगी थीं। इस समय चारू और राजीव की जियाना नाम की एक बेटी भी है, जिसका उन्होंने 2021 में स्वागत किया था।