बॉलीवुड के वह अभिनेता-अभिनेत्री जो लगते हैं बिल्कुल जुड़वा, जानिए

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई चाहता है कि उसकी पहचान सबसे अलग हो, उसे उसकी नाम से पहचाना जाए इसके लिए वह काफी ज्यादा कोशिश भी करते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेता-और अभिनेत्री एसे भी हैं जोकि दिखने में बिल्कुल एक जैसे लगते हैं जिनमें से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी तो ऐसे भी हैं जोकी बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं हालांकि इसपर गर्व भी महसूस करते हैं। तो चलिए जानते हैं की बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह कैनसे अभिनेता है जोकी दिखनें में जुड़वा लगते हैं।
अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता आयुष्मान खुराना को आज कौन नहीं जानता तो वहीं अपारशक्ति खुराना यह दोनों भाई हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत RJ के तौर पर की थी। यह दोनों जुड़बा भाई हैं कई बार तो लोग दोनों को देखकर चक्कर में पड़ जाते हैं।
राजू खेर और अनुपम खेर
बॉलीवुड के सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर को आज के समय में कौन नहीं पहचानता है, तो वहीं राजू खेर और अनुपम खेर दोनों एक्टर्स सगे भाई हैं, जिनका न केवल एक जैसा करियर है बल्कि उनका लुक भी एक जैसा ही है। दोनों को एक साथ देखने पर लोग चक्कर में पड़ जाते हैं।
भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर
बॉलीवुड की जानी पहचानी अभिनेत्रियों में शुमार भूमि पेडनेकर को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म दम लगा के हईशा’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों में काम किया है तो वहीं उनकी बहन हैं समीक्षा जोकी बिल्कुल भूमी जैसी ही दिखती हैं।