ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप के बाद हुआ विवेक ओबेरॉय से सामना,फिर देखने लायक था चेहरा?

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइनों की बात होती है, तो नाम ऐश्वर्या राय को आता हैं। जी हां हकीकत में ऐश्यर्वा बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट मूवीज दी। साथ ही वे कई बार चर्चा में छाई। अब आप सोच रहे होंगे कि सलमान खान और ऐश्वर्या की बात कर रहे हैं। जी हां बिल्कुल हर कोई जानता है कि, सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने एक दूसरे को कई दिनों तक डेट किया था। हालांकि ये दोनों किसी कारणवश शादी नहीं कर पाए और 2 वर्ष साथ रहने के बाद अलग हो गए। मीडिया रिपोर्टस की माने तो इनके ब्रेकअप की वजह सलमान खान द्वारा अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार करने को माना जाता है। कहा जाता है कि वो ऐश के साथ मारपीट किया करते थे।
अभिनेता सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ही ऐश्वर्या राय की नजदीकियां अभिनेता विवेक ओबरॉय के साथ बढ़ने लगी। वैसे तो ऐश्वर्या रॉय ने विवेक के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलासा नहीं किया, लेकिन वर्ष 2005 में एक साझात्कार में विवेक ने ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप में होने का खुलासा किया था। मैं बहुत ही खुशकिस्मत हूं कि उनके जैसी खूबसूरत लड़की मेरी जिंदगी में है। वे बहुत ही अच्छी इंसान है। लेकिन ऐश्वर्या और विवेक का ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला और थोड़े दिनों बाद ही यह अलग हो गए।
फिर बाद में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अभिनेता अभिषेक बच्चन से मैरिज कर ली और गत दिनों को भुला दिया। लेकिन इसके बाद एक ऐसा भी वक्त ऐसा भी आया जब दोबारा विवेक और ऐश्वर्या का आमना-सामना हुआ। इस दौरान ऐश्वर्या खुद को संभाल नहीं पा रही थी और उनके चेहरे के पूरी तरह से हाव-भाव बदल गए थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये मामला वर्ष 2012 में आयोजित हुए एक अवॉर्ड फंक्शन का है जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे आए हुए थे। इस फंक्शन में ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ बैठी हुई थी और अवार्ड फंक्शन का आनंद ले रही थी। इसी बीच जब अभिनेता विवेक ओबेरॉय को स्टेज पर बुलाया गया तो ऐश्वर्या राय बच्चन के चेहरे से हंसी ही गायब हो गई। एकदम से उनका हाव-भाव बदल गया और वे इधर-उधर देखने लगी।
अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ पहली पंक्ति में बैठी ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए विवेक को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल हो गया था, वहीं सारे कैमरे की नजरें भी ऐश्वर्या पर टिक गई थी। ऐसे में ऐश्वर्या काफी असहज महसूस कर रही थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जब तक विवेक स्टेज पर थे तब तक ऐश्वर्या इधर-उधर ही देखती रही। कभी उन्होंने अपने बगल में बैठे ससुर अमिताभ बच्चन से बात की तो कभी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से बात करने लगी। जब विवेक स्टेज से नीचे उतर आए तब जाकर ऐश्वर्या ने चैन की सांस ली।