आदित्य नारायण अपनी फैमिली के साथ मना रहे हैं वेकेशन, बेटी त्विषा के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी परिचय की जरूरत नहीं उन्होंने बॉलीवुड में काफी हिट गानों को दिया है, आपको बता दें की कुछ समय पहले आदित्य नारायण और पत्नी श्वेता अग्रवाल हालही में मां बने हैं श्वेता अग्रवाल ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद से वह पहली बार वेकेशन मनाने गए हैं।
आपको बता दें की इस कपल लिए इस बार का वेकेशन काफी खास है क्योंकि इस वेकेशन पर उनकी उनकी बेटी त्विषा भी पहली आउटिंग पर गई है। इस वेकेशन की खूबसूरत तस्वीर आदित्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की है इस तस्वीर में आदित्य अपनी पत्नी व बेटी के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
जहां आदित्य और श्वेता येलो ड्रेस में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं वहीं उनकी बेटी त्विषा येलो-व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है जोकी एक छोटी परी जैसी लग रही हैं। फोटो के Absolutely में हरा-भरा नजारा उनके फैंस का मन मोह लेने के लिए काफी है। इसे शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- अपनी छोटी त्विषा के साथ हमारे पहले फैमिली वेकेशन के लिए @ayatana.coorg पर जाने का फैसला किया और मुझे कहना होगा कि वह और हम इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है की आदित्य नारायण इस समय जहां अपने परिवार के साथ वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं, अब बात करें आदित्य नारायण के वर्कफ्रंट की तो आदित्य नारायण ‘इंडियन आइडल 12’ के बाद अब ‘सा रे गा मा पा: सपनों की शुरुआत’ को होस्ट कर रहे हैं। इसी से साथ आदित्य ‘कॉमिडी शो’ की भी होस्टिंग कर रहे हैं।